

Related Stories
July 8, 2020
जाटों में एकजुटता जरुरी
फतेहाबाद। फतेहाबाद के रत्ताखेडा में फसलों की देखभाल करने गए किसान की मौत का मामला सामने आया है। जिससे पूरे इलाके में कोहरम मच गया है। फिलहाल मृतक की पहचान ज्वाला राम के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसान देर रात अपने खेत में फसलों की देखभाल के लिए गया था ताकि कोई अवारा पशु फसल को नुकसान न पहुंचा सके। सुबह चार बजे उसका बेटा खेत मे चाय लेकर गया तो पिता को बेसुद्ध पाया, इसके बाद उसे टोहाना नागरिक अस्पताल में लाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि परिजनों के ब्यान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। दरअसल पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि उसका पिता रोजाना खेत की रखवाली करने के लिए जाता था और बीती रात भी वह करीब ढाई बजे खेतों में गया था। इसके बाद सुबह करीब साढ़े चार बजे वह पिता के लिए चाय लेकर वहां पहुंचा तो देखा वे मृत अवस्था में पड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।