नई दिल्ली। ग्राम रेवई राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र सचिन जाट सनऑफ गोविंद जाट ग्राम रेवई का राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टवॅाल टीम में सलेक्ट होने पर ग्रामवासियों की और से सम्मान किया गया, इस अवसर पर अजय चौधरी रेवई, संस्थापक वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन, भूपेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष जाट सेना करौली एंव प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शांडिल्य, शारीरिक शिक्षक विक्रम सिंह, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सिंह, मोहनलाल शर्मा, नवल बिहारी, मदन सिंह, मोहर सिंह, एंव ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए अजय चौधरी ने यह आश्वासन दिया की इस प्रकार के हौनहार बालक को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करने का दायित्व बड़ों का है। कई बार प्रतिभा होते हुए भी बच्चे कामयाब नहीं हो पाते क्योंकि उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन और मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती लेकिन यह हमारा सभी का कर्तव्य है कि हम सभी मिल कर प्रतिभावान बच्चों को आगे बढने के लिए मदद करें। इस अवसर पर गांव के सभी लोगोंने भी सचिन जाट को जीवन में कामयाब होने का आशीर्वाद दिया ओर आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की।