
जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली। महान क्रांतिकारी महाराजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की पुण्य स्मृति में सुरीर थाने पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सुरीर की ओर से निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. जेपी सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक नौहझील, सीएचसी डॉ. अरविन्द सिंह चाहर एवं क्षेत्राधिकारी मांट आलोक दुबे ने संयुक्त रूप से महापुरूषों के छायात्रिय पर माल्यार्पण कर किया। फ्री मेडिकल कैम्प में डीएचओ डॉ जेपी सिंह ने प्रथम मरीज को दवा लिखकर, सीएमएस नौहझील डॉ अरविन्द चाहर साहब ने ब्लड शुगर एवं बीपी चैक कर तथा सीओ मांट मैडम आलोक दुबे जी ने पहले मरीज को दवा वितरण कर मेडिकल कैम्प का विधिवत उद्घाटन किया।
ने। परीक्षण ने। रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव लावनिया, शारदा आई केयर द्वारा सर्वप्रथम सीओ मेडम ने नेत्र परीक्षण से प्रारंभ किया गया। आयोजक थानाध्यक्ष आर पी एस भाटी ने सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ का पटुका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों के चिकित्सकीय परीक्षण के साथ साथ सामान्य जनता का भी थाना परिसर में ही परीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों के चिकित्सकीय परीक्षण के साथ साथ सामान्य जनता का भी थाना परिसर में ही चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।
अधिकांश पुलिस कर्मी अनिद्रा एवं बीपी की शिकायत से पीडित पाए गए। कोई भी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मोटापे का शिकार नहीं सभी चुस्त फिट थे। लगभग 150 रोगियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच किया गया। जिनमें से 20 रोगी डायबिटीज के चिन्हित किये गए एवं लगभग 90 रोगी हायपरटेन्शन के चिन्हित किये गए। जिन्हें आराम भरपूर नींद की सलाह के साथ उचित परामर्श होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ जे एस जाट द्वारा दिया गया। दवा वितरण में मुख्य सहयोग सुरीर पीएचसी के स्टाफ अवधेश सिंह, राजू, प्रहलाद चाहर, ड्रग लेबोरेट्री के प्रतिनिधि दवा वितरण में सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रताप सिंह नरवार, भूरा सिंह ठेनुआ, अनिक्रांत सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश फौजदार, सौरभ उर्फ वंशी सर एवं संजीव सिंह आदि उपस्थित रहें।