जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली- संतकृपा प्रतिष्ठान समाजसहाय व् राष्ट्ररक्षण हेतु कार्यरत है। प्रतिष्ठान के माध्यम से प्रतिमाह समाज के लोगों के लिए सामाजिक उपक्रम किये जाते हैं। 24 दिसंबर को “आस्था पब्लिक स्कूल” , संगम विहार ,नई दिल्ली में संतकृपा प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय के 100 बच्चों को 200 वही व 100 पेंसिल वितरण किया गया । यह स्टेशनरी संतकृपा प्रतिष्ठान के श्री श्री सुदर्शन गुप्ता द्वारा विद्यालय के बच्चों को वितरित की गई । जो बच्चे गरीब हैं, जरूरतमंद है और लगन पूर्वक पढाई करते हैं, उन्हें सहायता हो इस दृष्टि से वितरण किया गया ।