

Related Stories
July 8, 2020
जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली। जाट एकता मच की ओर से जाट समाज के गौरव महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने महाराजा सूरजमल की वीरता ओर उनके जीवन पर प्रकाश डाला जिसमे संगठन के संरक्षक मोहकम सिंह ने बताया के महाराजा एक वीर योद्धा है नहीं अपितु एक कुशल शासक भी थे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने समाज को एकजुट हो कर उनके बताये हुए रास्ते पे चलने के लिए प्रेरित किया वही जिला अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी ने जाट समाज के इतिहास को आने वाली पीढ़ी को समझाने ओर महापुरुषों के के बलिदान को याद रखने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला महासचिव जितेन्द्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्ति किया ओर आह़वान किया की जाट एकता मंच समाज को आगेबढने के लिए रचनात्मक कार्य करता रहेगा। इस मौके पर राम गंगाराम जी चौधरी, पूनम चौधरी, विक्रम चौधरी, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, महेश चौधरी, अनिल चौधरी, मनीष शर्मा विकास जी चौधरी जगदीश जी चौधरी कुलहरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। slovenska-lekaren.com