मान स्पोट्स क्लब द्वारा खेड़ा खुर्द ,नई दिल्ली में नेशनल स्टाइल महिला कब्बडी प्रतियोगिता ओपन वर्ग में प्रेम सिंह मान जी ,धर्मबीर मान, नरेश मान, सुनील दहिया (सोनू)जी की अध्यक्षता में शुरू की गई जिस में देश के कोने कोने से महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिस में हरियाणा के रिंधाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम विजेता टीम को उत्साह वर्धन के लिये 31000 रुपये नगद का इनाम रखा गया व द्वितीय स्थान पर SSBकी टीम रही द्वितीय विजेता टीम को 21000 रुपये का इनाम दिया गया व तृतीय स्थान पर (खेड़ा खुर्द )दिल्ली ओर गुरुकुल मोर माजरा की टीमें रही। तृतीय विजेता टीम को भी 11000 रुपये की राशी इनाम के तौर पर दी गई । महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीमती निर्मला दहिया (सामाजिक कार्यकर्ता)ओर इंडियन कबड्डी टीम प्लेयर संदीप नरवाल जी,अमित हूडा ,इंडियन कब्बडी टीम कोच आसन कुमार साहब सीटिंग MLA, इंडियन कबड्डी स्टार प्रदीप नरवाल व सुरेंद्र नाड़ा, कुस्ती की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता मान जी,व गोल्ड मेडलिस्ट राहुल मान जी को मुख्य अतिथि ओर व अतिथि के तौर पर बुलाया गया।श्री मति निर्मला दहिया जी को खेल ऑर्गनाइजर कमेटी ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों ने मैच खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद के साथ अपनी सुभकामनाएँ दी। व मैच को आरम्भ करवाते हुए श्रीमती निर्मला दहिया ने कहा कि खेल को जब खेल की भावना से खेलते है तो आगे बढ़ने की अपार सम्भावनाएं बन जाती है आज की महिलाऐ घर की जिम्मेदारियों के साथ साथ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना कर परचम लहरा रही है
ed-danmark.com