

Related Stories
July 8, 2020
जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली। खेल से निकलकर जाटों का दबदबा अब शिक्षा की तरफ बढ रहा है जिसका ताजा उदाहरण यूपी बोर्ड रिजल्ट में अनुराम मलिक ने 500 में से 485 अंक लाकर सर्वप्रथम स्थान हासिल किया है।
अंकों के हिसाब से देखे तो अनुराग मलिक ने कुल 97 प्रतिशत अंक हासिल किए है। अनुराग मलिक की इस कामयाबी से उनके परिवार और जाट समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में समाज के लोगों का कहना है कि लगातार जाट समाज में शिक्षा का ग्राफ बढता जा रहा है जो कि खुशी की बात है।
अगर देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएसई का परिणाम देखे तो हर साल बहुत से लोग जाट समाज के परीक्षा क्लियर कर देश की सर्वोच्च सेवा के लिए देश विकास में कार्य करते है। अगर प्रतिशत के हिसाब से देखे तो किसी दूसरे समाज से कई ज्यादा जाट समाज के बच्चे यूपीएसई परीक्षा क्लियर करते है।
खेलों में पहले से है दबदबा
जाट समाज के नौजवानों का खेलों में पहले से ही दबदबा है । किसी भी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाट नौजवान चाहे वह महिला हो या फिर पुरूष । काफी मेडल लेकर आते है जिससे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होता है। इस मौके पर जाट समाज के लोगोंने अनुराग मलिक को एक कामयाब जीवन का आशीर्वाद दिया।
क्या कहा अनुराग मलिक ने
इस अवसर पर अनुराग मलिक ने कहा कि उसने बहुत मन से पढाई की थी। पढाई में अध्यापकों व परिजनों ने जिस प्रकार से सहयोग किया यह उसी का परिणाम है। अनुराग आम तौर पर 15 से 16 घंटे पढाई करता था। जबकि परीक्षा के दौरान उसने 18 घंटे तक पढाई की। खास बात यह है कि अनुराग मलिक ने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। उसके पिता की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है ।
अनुराग भविष्य में एक आईएएस अफसर बनना चाहते है।