छिकारा जाट गोत्र
अगर हम बात करें इन गोत्र के गांवों की तो इनके कई गांव है जहां से निकल कर ये लोग देश या विदेशों में बस गए लेकिन मुख्य रूप से इनके कुछ ही गांवों को गिना जाता हैं।
अगर बात रोहतक के गांवों की करें तो यहां छिकारा गोत्र के गांवों के रूप में कानौंदा, मुकन्दपुर, खेरपुर, लडरावण, खेडी आसरा के नाम गिने जाते है। जबकि दिल्ली में जौंती, टटेसर, निजामपुर के नाम गिने जाते हैं।
मेरठ में खानपुर, लोहडड, मेहपा, नानू, नांगला ताशी, अघेडा, खेडकी मुजक्कीपुर के नाम गिने जाते हैं
वहीं जिला बरेली मुरादाबाद व बिजनौर में छिकारा जाटों के कई गांव पाए जाते हैं। अमरोहा के पास कीलबकरी नामक रियासत छिकारों की थी। कमालपुर और बस्तापुर छिकारा जाटों के बडे गांव के रूप में देखे जाते हैं। लेकिन बिजनौर में बाहुपुरा, उमरी, पामार, गजरोला गांव छिकारा जाटों के हैं। जिला रोहतक में छीलर जाटों के गांव में बामनौली और बराही के नाम आते हैं जबकि सोनीपत में भी एक बडा गांव छिकारा गोत्र के जाटों का गिना जाता है जिसका नाम जूआं हैं।
इसके अलावा भी छिकारा जाटों के काफी गांव विभिन्न राज्यों व जिलों में मिलते हैं जिसमें सोनीपत में चिरशमी, केरेवाडी, झझर में बाराही, कनोनदा, खेरपुर, खेडीआसरा, कुलसी, लाडरावण, मुकंदपुर, के नाम आते है जबकि अगर बात उत्तर प्रदेश के जिलों की करें तो इसमें मुज्जफरनगर में छिकारा गोत्र के गांव मिलते है शामली में ओन नाम का गांव छिकारा गोत्र के जाटों का है तो वहीं ज्योतिबा फूले नगर जिले में कीलबकरी, बस्तापुर दोनों अमरोहा तहस्सील में मिलते है इसके अलावा कलामपुर व कमालपुर गांव भी छिकारा गोत्र के गांव हैं।
मेरठ जिले में अगहेरा, कानपुर, लोहाडा, मेहपा, नानू, खेरकी मुज्जफरपुर, नंगला तहसील में पाए जाते है जबकि बरेली में भूला नबीपुर नाम के गांव आते हैं। इसके अलावा भी खालीपुर अमरू, कुचावाली, उचाटी, सानाई गांव छिकारा गोत्र के हैं। लोहारी टानडा भी इसी कडी का गांव हैं।
सम्मानित छिकारा गोत्र के लोग
एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट चौधरी विनय छिकारा
चौधरी प्रिया वर्त
रविन्द्र छिकारा,
जितेन्द्र छिकारा, मास्टर रगबीर सिंह चिकारा,
ओमवीर सिंह चिकारा,
चौधरी सुमित सिंह,
संदीप चिकारा आदि के नाम प्रमुख रूप से लिये जाते हैं। catalunyafarm.com/