हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हनुमान मंदिर में राम राज्य के लिए राम नाम संकीर्तन संपन्न
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से न्यू अशोक नगर, दिल्ली के सी-ब्लॉक हनुमान मंदिर में रामराज्य के लिए रामनामसंकीर्तन संपन्न

नामजप करती हुई कु किरण महतो , श्रीमती क्षमा गुप्ता एवं भक्तगण
हिन्दू जनजागृति की ओर से न्यू अशोक नगर सी-ब्लॉक के हनुमान मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की कुमारी किरण महतो व श्रीमती क्षमा गुप्ता ने रामनाम संकीर्तन किया । इस अवसर पर भारी संख्या में मंदिर में भक्तजनों ने हिस्सा लिया व रामराज्य लाने के लिए रामनामसंकीर्तन में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। राम का नाम जपते हुए सभी ने राम मंदिर निर्माण की कामना प्रकट की। इस अवसर पर सुरेश मुंजाल, हिन्दू जनजागृति समिति ने बताया कि राम का नाम जपने से मन को शांति व शक्ति का अनुभव होता है जो कि आपको अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता हैं। इतिहास में राम राज्य एक स्वर्ण युग के समान है जिसके लिए हम आशा प्रकट करते है कि जल्द ही एक बार फिर धरती पर राम राज्य आएगा जिससे सारी संसार में शांति ओर भक्ति का संचार होगा। magyargenerikus.com/