रेवई । राजकिय माध्यमिक विद्यालय रेवई के कक्षा दसवीं के छात्र सचिन पंवार का गांव पहुंचने पर जोर दार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सचिन को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि सचिन पंवार का चुनाव छत्तीसगढ की राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए चुनाव हुआ है जिसके कारण सचिन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर अजय चौधरी ने बताया कि यह काफी खुशी की बात है कि जाट समाज से एक ओर रत्न राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में चुना गया है। हम आशा करते है कि सचिन को यह जो मौका मिला है उसे वही भली भांति उपयोग करते हुए अपने देश ओर समाज का नाम रोशन करेंगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ओर शिक्षक विक्रम सिंह ने भी कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनके स्कूल के किसी छात्र का चुनाव राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह सचिन की मेहनत है। इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर संभव वह मदद करेंगे जिससे सचिन को आगे बढने के लिए प्रेरणा व सहायता मिले ताकि सचिन एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। इस मौके पर गांव के व समाज के लोगों ने भी सचिन को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्यक की कामना की।
magyargenerikus.com/