अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा समाज का विकास
शाहदरा दिल्ली के महाराजा अग्रसेन भवन में अखिल जाट सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में बागपत से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों ने जाट समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। व उनके आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक सिंह आत्मज श्री धर्मेंद्र सिंह गांव मन्स्या खुर्द पोस्ट सादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश ने दिल्ली में अपने सादाबाद क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए इंटर के बच्चों की मैरिट में तृतीय स्थान पर आकर जिले हाथरस का नाम रोशन किया। अभी अभिषेक सिंह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है इसलिए उसका पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय धावक व उसके ताऊ श्री मोहन सिंह आर्य ने ग्रहण किया। अभिषेक सिंह की एमबीबीएस की काउंसलिंग 22 अगस्त को लखनऊ में हैं। इसके साथ ही मोहन सिंह आर्य को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फोन पर एक सवाल के जवाब में अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि समाज के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया लेकिन इस बात का दुख भी है कि वह खुद यह सम्मान ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद नहीं रह सकें। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जाट समाज अपनी जमींदार की छवी से बाहर निकल रहा है। आज हर क्षेत्र में समाज के बच्चें अच्छा कर रहें है जो कि समाज के विकास के लिए बहुत जरूरी है। जाट समाज आर्थिक रूप से तो शुरू से ही सशक्त है लेकिन जिस प्रकार से वह शिक्षा की दिशा में सशक्त होना शुरू किया हैं। उससे वह देश व अपने समाज के लिए वह कार्य कर सकने में सक्षम होगा जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन कर सकें।