जयपुर । आदर्श जाट महासभा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला की अध्यक्षता व राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम डागर के नेतृत्व में यहां जयपुर में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय जाट चिन्तन शिविर में कई अहम व महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। समाज , कौम व संगठन को दिशा देने की तरफ कदम बढाता हुआ यह ऐतिहासिक आयोजन कई मामलों में अनुकरणीय व प्रेरणादायी रहा व समाज के प्रत्येक क्षेत्र से इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है व महिला पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में शिरकत से मात्रीशक्ति का ध्यान भी अपनी तरफ खिंचने में कामयाबी हासिल करता नजर आया है। वी.आई.पी.कैल्चर समाप्त कर विधायक से लेकर पूंजीपति , उघोगपति , युनिवर्सिटी के रिटायर्ड वांइस चांसलर, रिटायर्ड आ. ई. जी.रैंक तक के आई. पी.अधिकारी व वर्तमान में कार्यरत सचिव स्तर के आई. ए . एस. अधिकारी, संगठन के राष्ट्रीय से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता सभी एक जाजम पर बैठे किसी को भी मंच पर नहीं बैठाया गया व सभी ने एक जाजम पर बैठकर समान रूप से भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम के लिए किसी से कोई भी चंदा नहीं लिया गया। बुधराम धतरवाल व उनके साथियों ने बड़े उत्साह के साथ आदर्श जाट महासभा में शामिल होने की घोषणा की व स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला व उनकी टीम ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कई पत्रकार बन्धुओं ने भी संगठन ज्वाइन किया व दो लोकल स्तर पर कार्य कर रहे जाट संगठनों व मेवाड़ क्षेत्र के एक युवाओं के जाट संगठन ने भी आदर्श जाट महासभा में अपने अपने संगठनों के विलय की घोषणा की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा:चिन्तन शिविर के दौरान आदर्श जाट महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, सभी राष्ट्रीय विंगो जैसे युवा विंग, छात्र विंग, महिला विंग व अन्य विंगो को भी भंग करने का प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव करवाने की घोषणा व विस्तृत चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत आगामी 15अक्टुबर तक नये वोट बनवाने, 17अक्टुबर को वोटर लिस्ट जारी करने,18, 19अक्टुबर तक आपत्ति दर्ज करने व24अक्टुबर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहीत कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर नामांकन दाखिल करने का समय निश्चित किया गया है।इसके पश्चात अलग अलग प्रदेशों में विभिन्न चरणों में 11नवम्बर तक मतदान किया जाएगा व 12नवम्बर को चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनी गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विधिवत् घोषणा कर रजिस्टार कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। बाडमेर राजस्थान के रहने वाले व राजस्थान शिक्षा विभाग से रिटायर्ड क्लास वन अधिकारी श्री डुंगर सिंह बाना व उतरप्रदेश के मेरठ के निवासी व ईलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज श्री चन्द्रपाल सिंह को इस पुरे चुनाव का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन दोनों की देखरेख व जिम्मेदारी व नेतृत्व में ये चुनाव संम्पन होगें। प्रसिद्ध भामाशाह व कार्यक्रम में आदर्श जाट महासभा को 2बीधा जमीन जयपुर रोड झुंझुनू में दान देने वाली बहन रेखा व उनके उघोगपति परिवार का मंच पर किया गया व धन्यवाद प्रस्ताव महासभा द्वारा पारित किया गया तथा इस भामाशाह परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। सामाजिक कुरूतियों , समाज में शिक्षा, अच्छी कोंचिग व्यवस्था, मेवाड़ क्षेत्र में फैली बाल विवाह जैसी कुरूतियां, मृत्यु भोज आदि तमाम ज्वलंत समस्याओं पर हुआ गहन मंथन व चिन्तन, खोजें गये समाधान:राष्ट्रीय जाट चिन्तन शिविर में जाट समाज की तमाम ज्वलंत समस्याओं पर गहनता से चिन्तन व मनन करके समस्याओं का समाधान खोजा गया व इसके लिए धरातल पर कार्य करने के लिए अलग अलग टीमें भी गठित की गई। चिन्तन शिविर के अलग अलग सत्रों में अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों जैसे रिटायर्ड आई. जी.ग्वाला जी, राजस्थान की राजकीय युनिवर्सिटी के रिटायर्ड वांइस चांसलर, उत्तर प्रदेश के निवासी बैंक अधिकारी राजबीर जी कुशवाहा , दो बार लगातार जीतने वाले विधायक वर्तमान विधायक मालपुरा कन्हैया लाल चौधर , राजस्थान के कांग्रेस विधायक धर्मपत्नी व 34प्रमुख जाट उघोगपतियों, महासभा के राष्ट्रीय स्तर से लेकर विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारियों व विशेष तौर पर भारी संख्या में शिरकत कर महिला पदाधिकारियों ने अपने अपने विजन व कार्यक्रमों से समाज को लाभान्वित किया। संबोधन में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष कविता बहन ने महिलाओं के बारे में खुलकर विचार सांझा किए। अंतिम सम्बोधन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला ने समाज के हर पहलू को छुआ व लम्बा, धाराप्रवाह व जोशिले भाषण से व समस्याओं के समाधान बताने व अपने समाजसेवा के लम्बें अनुभवों, समाज के लिए की गई जवानी में लम्बी जेल यात्रा व झेलें गए मुकद्दमों से अवगत करवा कर मार्गदर्शन किया व खुब तालियां बटोरी। उपस्थित सभी सजातीय बन्धुओं ने उनकें द्वारा किये गये बलिदान, त्याग व कौम व समाज के प्रति उनकें जज्बात की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व भैरू राम जी डागर के प्रयासों को सराहा। तत्पश्चात राजस्थान के अभी पिछले कुछ दिन पहले चुनें गये 254पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए व शपथ दिलवाई गयी।