
जाटों में एकजुटता जरुरी
हाल ही में गन्नौर तहसील के नया बास की छात्रा द्वारा आईसीएसई कक्षा १० की परीक्षा में ९६ प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छवि धनकड़ का जन्मदिवस मनाते हुए उसके माता-पिता व भाई। सभी ने मिलकर छवि धनकड़ को एक लंबे जीवन व कामयाबी हासिल करने का आशीर्वाद दिया।