नई दिल्ली। हरित विहार में स्थित आर्य समाज मंदिर में अखिल भारतीय जाट महासभा के नार्थ दिल्ली जिला कमेटी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में जाट भाईयों व बहनों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह सोलंकी ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया व सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दौरान संरक्षक के तौर पर चौधरी जगदीश मास्टर, चौधरी अंग्रेज दहिया, चौधरी रावेन्द्र सिंह देशवाल, चौधरी धीरेन्द्र सिंह , चौधरी सतवीर सिंह तोमर, चौधरी रोहताश को चुना गया साथ ही साथ उपाध्यक्ष के तौर पर चौधरी राजीव तोमर, चौधरी बिजेन्द्र सिंह , चौधरी जगवीर सिंह , चौधरी सुरेन्द्र कुमार फौजी के साथ साथ महासचिव के तौर पर चौधरी देवेंद्र सिंह व सह महासचिव के तौर पर चौधरी सतीश तोमर के साथ साथ कोषाध्यक्ष के रूप में चौधरी सुनील डागुर व सह कोषाध्यक्ष के तौर पर चौधरी किरपाल को चुना गया। इसके अलाव चौधरी धर्म पाल सिंह , चौधरी हरकेश , चौधरी महिपाल राणा, चौधरी नरेश श्योराण, चौधरी लेखराज को सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया जबकि महिला विंग अध्यक्ष चौधरी सरोज वाला को पद दिया गया जबकि महिला विंग उपाध्यक्ष के तौर पर चौधरी सुनीता चौधरी, चौधरी अनीता राणा, चौधरी शशि चौधरी व चौधरी मनीषा चौधरी को पदभार दिया गया। सभी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के नार्थ दिल्ली जिला कमेटी के अध्यक्ष राजपाल सिंह सोलंकी ने सबसे पहले तो नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पहले टीम में कुछ कमी थी कई पदों पर सदस्यों की नियुक्ति ना होने के कारण जाट भाईयों के विकास के लिए कार्य नहीं किया जा रहा था लेकिन जबकि अब सभी पदों पर नियुक्ति हो चुकी है तो उन्होंने सभी सदस्यों से आशा व्यक्ति की के वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही साथ एक सवाल के जवाब में सतीश तौमर ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिला स्तर पर जाट भाईयों व बहनों को मजबूत करना है। जाटों का एक समृद्ध इतिहास रहा है उस गौरवपूर्ण इतिहास को हमें सभी तक लेकर जाना है इसके साथ ही साथ हमें हमारे समाज के विकास को बनाए रखने के लिए हर उचित संभव प्रयास करना है। नई टीम में एक नई ऊर्जा है जिसका फायदा संगठन को मिलेगा और समाज के विकास करने के लिए नई ऊर्जा से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर टीम के साथ जुड़े नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी आए हुए सभी सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि वे हर समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । तथा जो भरोसा संगठन ने उन पर दिखा है उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए वे हर प्रकार से प्रयासरत रहेंगे।